बिदुपुर. लगातार जलजमाव से परेशान आक्रोशित लोगों ने शनिवार को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को मायाराम हाट के निकट बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. इसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में थानाध्यक्ष और बीडीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
अमेर और नावानगर पंचायत के लगभग आधे दर्जन से अधिक गांवों में लगातार बारिश के कारण जलजमाव है. इससे तंग होकर लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना कि सूचना मिलते ही सीओ और थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाया, जिसके बाद लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया गया.कई घरों के भीतर जमा है पानी
मालूम हो कि प्रखंड के अमेर, सीमानापर, नावानगर, विह्वारपुर, श्यामपुर, मायाराम पेठिया, बिशनपुर राजखण्ड आदि गांव में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई घरों के भीतर भी पानी चला गया है. घर छोड़कर अधिकांश लोग सूखे स्थान पर ठहरने को मजबूर हो गए है. मवेशी को भी रहने और खाने की बड़ी दिक्कत हो गयी है. लोग रात- रात भर जग कर मुश्किल से दिन काट रहे है. लंबे समय तक पानी के जमा होने के कारण पानी से बदबू आने लगा है. प्रशासन की ओर से जल निकासी में कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने मोटर से हजारों रुपये खर्च कर रात रात भर मोटर चला कर पानी खिंचवाते हैं, लेकिन फिर भी वही स्थिति बनी रहती है.
लोगों ने डीएम तक को दिया था आवेदन, कार्रवाई नहीं होने से फूटा गुस्सा
मुखिया राम नरेश भगत, श्रवण कुमार, विमल राय, अनिल राय, संजय राय, सुधीर कुमार, हरिचरन राय, मीना देवी, पार्वती देवी, सुलेखा देवी, अशोक कुमार आदि सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर बना कर डीएम, बीडीओ और सीओ को दो दिन पहले आवेदन दिया था. प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किये जाने पर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और शनिवार को मायाराम हाट पर लोगो ने करीब दो घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास करने लगी.बाद में सीओ करिश्मा कुमारी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम हटवाया. सीओ ने आश्वासन दिया कि कार्यालय में बैठ कर समस्या का हल निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

