बिदुपुर. सारण जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु से छलांग लगाये युवक का शव सोमवार की शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. पहले तो थाना क्षेत्र के गणिनाथ गंगा घाट पर एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव की पहचान कर पायी. युवक की पहचान पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी कोठिया गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में बताया गया है कि युवक को छलांग लगाने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से नदी में तैरता शव की सूचना दी थी. जिसे पुलिस ने शव को किसी तरह नदी से निकाला. शव की पहचान की गयी. युवक 13 नवंबर को पहलेजा थाना क्षेत्र स्थित जेपी सेतु से छलांग लगा लिया था. इस मामले में युवक के परिजनों ने पहलेजा थाना को इस संबंध में आवेदन दिया था. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में पहलेजा थाना को भी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

