हाजीपुर. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 सोमवार को संपन्न हुई. नगर के दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. शतरंज प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियन पटना बना और दरभंगा दूसरे स्थान पर रहा. इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने बिहार के विभिन्न प्रमंडलों से आये प्रतिभागियों एवं उनके दल प्रभारी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. मेरी कामना है कि आप नेशनल लेबल पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य का नाम रोशन करें. इस प्रतियोगिता में कुल 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें राज्य के नौ प्रमंडलों, मगध, सारण, तिरहुत, कोसी, पूर्णिया, पटना, भागलपुर, मुंगेर और दरभंगा प्रमंडल के चयनित चार-चार खिलाड़ी शामिल थे. सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. प्रतियोगिता में निर्धारित छह चक्र की समाप्ति के बाद तकनीकी पदाधिकारी के निर्णय के आधार पर अंडर 14, अंडर 17, तथा अंडर 19 आयु वर्ग के चार-चार प्रतिभागियों को चयनित किया गया. अंडर 14 बालक वर्ग में अचिंत्या कश्यप (पटना) प्रथम, आर्यन कुमार (मुंगेर) द्वितीय, जेविन जयसवाल (पटना) तृतीय, मो अरहान कमर (दरभंगा) चतुर्थ, अंडर 17 में अर्थ भारद्वाज (दरभंगा) प्रथम, वैभव कुमार मिश्रा (तिरहुत) द्वितीय, अर्चित (पटना) तृतीय तथा आयुष (पूर्णिया) चतुर्थ, अंडर 19 में कार्तिक कुमार (पटना) प्रथम, अभिज्ञान मेहता (तिरहुत) द्वितीय, प्रिंस पासवान (दरभंगा) तृतीय एवं मो अमानुल्लाह (पूर्णिया) चतुर्थ स्थान पर रहे. तीनों आयु वर्ग से चार-चार प्रतिभागियों समेत कुल 12 खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिला खेल पदाधिकारी एवं डायट की प्राचार्य डॉ श्रुति ने चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार मुख्य निर्णायक तथा राहुल कुमार एवं हिमांशु हर्ष उपमुख्य निर्णायक थे. इनके अलावे शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप कुमार भगत, शशिनंद कुमार, अभिजीत कुमार, शुभम कुमार, आनंद शेखर, विश्वबंधु उपाध्याय, कुमार शुभम, रश्मि प्रिया , आयुष कुमार, जान्हवी कुमारी, पलक सिन्हा को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की ओर से प्रतिनियुक्त किया गया. मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार वर्मा, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, सुनील कुमार झा, धीरज कुमार, मथुरा प्रसाद, कलीम आरफी, अमित कुमार, सुबोध कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार, छोटेलाल, राहुल कुमार, राजन कुमार, आशुतोष कुमार, कुमार गौतम आदि थे. धीरज कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

