21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्टर लगाने पर आक्रोश, युवक हिरासत में

नगर थाना क्षेत्र के जढुआ मुहल्ले में सोमवार को पोस्टर लगाये जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के जढुआ मुहल्ले में सोमवार को पोस्टर लगाये जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. इसी दौरान पोस्टर लगाने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया गया और लोगों ने पिटाई कर दी. सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और युवक को लोगों के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ थाना ले गये. इसके बाद सदर-1 एसडीपीओ सुबोध कुमार भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. एहतियातन पुलिस जढुआ मुहल्ले में कैंप कर रही है. मुहल्ले के कुछ मकान की दीवारों पर आइ लव मोहम्मद के साथ कुछ नारों वाले विवादित पोस्टर लगा देख लोग आक्रोशित हो गये. इसी दौरान बजरंग दल के प्रदेश संयोजक प्रकाश पांडेय वहां पहुंचे और पुलिस से तत्काल पोस्टरों को हटाने की मांग की. मामले में एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लगाए पोस्टर जब्त कर लिया गया. पोस्टर लगाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel