हाजीपुर. सहकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी जिले में गेहूं खरीद की रफ्तार काफी धीमी है. जिले में अब तक मात्र चार पैक्स ने ही गेहूं की खरीद शुरू की है. विभाग ने गेहूं खरीद के लिए जिले में 3220 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारण किया है. विभाग ने आगामी 15 जून तक जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. गेहूं खरीद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी काफी कम होने के कारण किसान पैक्स के हाथों गेहूं बेचने से मना कर रहे है. इससे विभाग के अधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में पसीने छूट रहे है.
इस वर्ष अधिक खरीदारी करने का दावा
वैशाली जिले को गेहूं उत्पादन वाले मुख्य जिलों की सूची से बाहर रखा गया है. इसके बावजूद विभाग का दावा है कि इस वर्ष वैशाली जिले में अन्य साल की अपेक्षा गेहूं की अधिक खरीदारी की जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार जिले के पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीद के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन भी अहम भूमिका निभा रही है. बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें गेहूं खरीद के लक्ष्य के संबंध में जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही जूम मीटिंग के माध्यम से भी बार-बार पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीद करने के लिए कहा गया है, पैक्स अध्यक्ष भी अपने स्तर से किसानों को प्रेरित कर रहे है, लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर किसान पैक्स में गेहूं बेचना नहीं चाह रहे है. इससे लक्ष्य को पूरा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विभाग ने 2520 रुपये निर्धारित किया है न्यूनतम समर्थन मूल्य
इस संबंध में पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि बाजार में गेहूं का दर 2600 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल है. विभाग ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2520 रुपये निर्धारित किया है. इस परिस्थिति में पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने में मुश्किल आ रही है. किसान रामचंद्र चौधरी, अमरजीत सिंह, रविंद्र राय आदि ने बताया कि पैक्स में गेहूं बेचने से पैसा मिलने में भी कई दिन लग जाते है, जबकि खुले बाजार में गेहूं की बिक्री करने पर अधिक मूल्य मिलने के साथ ही नकद पैसे भी मिल रहे हैं. इससे किसानों को अन्य खेती या आवश्यकता के अनुसार पैसे का उपयोग करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. बाजार में रेट कम होने पर पैक्स आयेंगे किसान
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद जिले के चार पैक्सों के द्वारा मात्र 25 क्विंटल गेहूं की खरीददारी हो सकी है. बताया कि जिले के अधिकांश प्रखंडों में गेहूं की कटनी समापन की ओर है. हालांकि कई चंवर इलाके वाले क्षेत्र में कटनी अभी बाकी है. उम्मीद है कि बाजार में गेहूं का रेट कम होने के बाद किसान पैक्स में गेहूं की बिक्री करेंगे. बताया गया कि बीते वर्ष 2024 में जिले में मात्र 76 एमटी गेहूं की खरीददारी हुई थी. उससे पहले जिले भर के पैक्स मिलकर मात्र 6 एमटी गेहूं ही खरीद सके थे, लेकिन इस साल गेहूं की खरीददारी में इजाफा होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

