19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur election news. गोरौल में एक लाख 16 हजार 239 मतदाता करेंगे वोट

प्रखंड में 191 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, 28 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है

गोरौल. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रखंड के एक लाख 16 हजार 239 मतदाता छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महुआ प्रखंड के कन्हौली विशनपरसी और कन्हौली धनराज भी शामिल हैं. इसके लिए प्रखंड में 191 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 28 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, कटरमाला पंचायत में 3 पिंक बूथ बनाया जा रहा है, जिस बूथ पर महिला मतदान कर्मी द्वारा मतदान कार्य को सम्पन्न कराया जाएगा. इसी पंचायत में 4 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गए है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र संख्या 273 पर खास व्यवस्था की गई है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार निगम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, बेव कास्टिंग के साथ शौचालय, पानी, मोबाइल जमा करने की व्यवस्था, बैठने के लिए कुर्सी, बिजली पंखा, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए वीलचेयर सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध रहेगा. मतदान उत्सवी माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान केंद्रों को सजाया जायेगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु पूरे क्षेत्र को 29 सेक्टरों में बांटा गया है. जिसमें 26 सेक्टर गोरौल प्रखंड में है और 3 सेक्टर महुआ प्रखंड में है. युवा मतदाताओं के लिए युवा बूथ बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रखंड में 61 हजार 171 पुरुष मतदाता एवं 55 हजार 50 महिला मतदाता है, साथ ही 8 मतदाता थर्ड जेंडर के भी है . थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु 5 कंपनियां पुलिस बल विभिन्न राज्यों से यहां आ चुकी है . हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय पुलिस बल के अलावे पंजाब पुलिस, सुरक्षा बल के जवान सहित अन्य जवानों को भी तैनात किया जाएगा. साथ ही 650 लोगों पर धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है. 10 लोगो पर सीसीए एवं 153 लोगो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जिन पर सीसीए एवं गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव लाया गया है. वे लोग मतदान केंद्रों पर मतदान अभिकर्ता नहीं बन सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel