10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महिसौर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

महिसौर थाना क्षेत्र के बहुआरा-हरप्रसाद मार्ग स्थित 13 नंबर पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोग तीनों घायलों को जंदाहा पीएचसी लेकर गये, जहां डॉक्टर ने एक युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

हाजीपुर. महिसौर थाना क्षेत्र के बहुआरा-हरप्रसाद मार्ग स्थित 13 नंबर पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोग तीनों घायलों को जंदाहा पीएचसी लेकर गये, जहां डॉक्टर ने एक युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव निवासी जयलाल सहनी के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. युवक की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया. वहीं, दो घायलों की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव निवासी दशरथ सहनी के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार तथा राजेंद्र सहनी के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महिसौर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात महिसौर थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव निवासी दीपक कुमार अपने पिता को बाइक से घर लाने के लिए 13 नंबर पुल जा रहा था. बताया गया कि घर से निकलने के महज कुछ दूरी पर बहुआरा-हरप्रसाद मार्ग स्थित 13 नंबर पुल से पहले सामने से आ रहे बाइक सवार ने दीपक की बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोग आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तीनों को जंदाहा पीएचसी लेकर गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल विक्रम कुमार तथा सुधीर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लोगों ने घटना की सूचना महिसौर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पीएचसी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी, लेकिन लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर महीपुरा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय तथा सोहरथी के मुखिया पति राजीव रंजन राय उर्फ जीतू राय ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel