पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में शराब पीने से इंकार करने पर एक अधेड़ की जमकर पिटाई मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में पीड़ित ने बलिगांव थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित अधेड़ बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी गणेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि बीते बुधवार की शाम वह गांव में हो रहे 11 दिवसीय श्री राम कथा यज्ञ को लेकर चंदा इकट्ठा कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही देवेंद्र सहनी ने उसे शराब पीने के लिए कहा. आरोप है कि उसने शराब पीने से मना कर दिया जिसके बाद नशे की हालत में आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोपित ने उसके साथ मारपीट कर उसके सिर पर ईंट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यज्ञ स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल अधेड़ को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. इस मामले में पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद आरोपित चांदपुरा गांव निवासी देवेंद्र सहनी के पुत्र कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि चांदपुरा गांव में मारपीट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है