14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. फोरलेन पर यात्रियों से भरी बस पलटी, यात्रा कर रही इस्माइलपुर की बजुर्ग महिला की मौत

जाम से बचने के लिए चालक नीचे ढलान की तरफ गाड़ी को उतारा, तभी हुआ हादसा, बस का शीशा तोड़ अंदर फंसे यात्रियों को निकाला, शादी समारोह में शामिल हाेकर हजारीबाग से लौट रही थी बुजुर्ग

पटना सिटी/हाजीपुर. हजारीबाग से पटना आ रही यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर बुधवार को तड़के पलट गयी. इस घटना में बस में सवार 60 वर्ष की एक महिला आशा देवी की मौत हो गयी, जबकि कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोट आयी हैं. हादसा बाइपास थाना के रानीपुर पैजाबा के पास सुबह लगभग चार बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास थाना और यातायात थाना जीरो माइल की पुलिस टीम पहुंची. इसी बीच मची चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच बस की खिड़की और चालक के आगे का शीशा तोड़ कर फंसे यात्रियों को निकाला गया. फिर क्रेन मंगा कर बस को सीधा किया गया. बस में लगभग 45 यात्री सवार थे. यात्रियों का कहना था कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. जीरोमाइल यातायात पुलिस के दारोगा शशि कुमार सिंह ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. से

वानिवृत्त इंस्पेक्टर पति भी थे साथ

बस में सफर कर रहे वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया वो पत्नी आशा देवी के साथ शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग गये थे. वहां से लौट रहे थे. इसी बीच पटना-मसौढ़ी मोड़ से पहले रानीपुर पैजाबा के समीप फोरलेन पर लगे जाम से बचने और आगे निकलने के लिए चालक ने नीचे ढलान की तरफ गाड़ी को उतारा, इसी में संतुलन खोने की वजह से गाड़ी पटल गयी. हादसे में उनकी पत्नी आशा देवी बस के अंदर दब गयी. रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बताया कि बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. इसी बीच आसपास के लोग भी जुट गये. पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर तौर पर जख्मी पत्नी को एनएमसीएच लेकर आयी. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिली.

जख्मियों का कराया गया प्राथमिक उपचार

बस में सवार यात्रियों और रिटायर्ड इंस्पेक्टर जेपी ठाकुर ने बताया सुबह का वक्त था. बस में सवार यात्री कुछ नींद में थे, तो कुछ मंजिल नजदीक आने पर सामान समेटने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच में यह हादसा हो गया. बस के पलटने के बाद एक तरफ के यात्री दूसरी तरफ पर गिर गये. यात्रियों का सामान व चप्पल-जूता बिखर गया. बस में बच्चे भी थे. यातायात पुलिस ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंशिक तौर पर जख्मी हुए लगभग आधा दर्जन यात्रियों को प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद वो गंतव्य स्थान पर चले गये. फोर लेन पर बीच सड़क पर बस पटल जाने की स्थिति में जाम की समस्या बन गयी. स्थिति यह थी कि पहले से ही एनएच पर जीरो माइल से लेकर दीदारगंज के बीच जाम की स्थिति कायम थी. इसी बीच वाहन पटलने की घटना के बाद जाम की समस्या बढ़ गयी,जो लगभग चार घंटे के बनी रही. इसी बीच राहत के लिए पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर किनारे किया और वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य तरीके से कराया. जाम की वजह से भी फोर लेन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel