23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर के 13 केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में हुई कार्यालय परिचारी की परीक्षा

परीक्षा में 5420 की जगह मात्र 1178 अभ्यर्थी ही हुए शामिल, जूता आदि पहन कर केंद्र में प्रवेश पर पूरी तरह था प्रतिबंध

हाजीपुर. कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी थी. कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5420 अभ्यर्थियों में से मात्र 1178 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. परीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते रहे. आयोजित परीक्षा में मात्र 21.73 प्रतिशत अभ्यर्थी की ही उपस्थिति रही. इस संबंध में डीएम ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी 13 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं चार उड़न दस्ता टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बताया गया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली थी. हाजीपुर में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त मौहौल में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गया है. परीक्षा में कुल 5420 अभ्यर्थियाें को शामिल होना था. बताया गया कि परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए संयुक्त आदेश जारी की गयी थी. रविवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा लिया गया है.

तीन स्तर पर जांच के बाद केंद्र में मिला प्रवेश

परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार न हो इसके लिए तीन स्तर पर जांच का प्रबंध किया गया था. अभ्यर्थियों को जूता आदि पहन कर केंद्र में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था. अभ्यर्थियों को सिर्फ एडमिट कार्ड एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावे अन्य कोई सामग्री लेकर केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को कलम लेकर भी नहीं आना था. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को पूरी तरह नेटवर्क संपर्क से अभेद किया गया था. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और मोबाइल जैमर लगाए गए थे. पूरे परीक्षा केंद्र एवं उसके आसपास के निर्धारित परिधि में निषेधाज्ञा लागू था. इस दौरान एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, डीपीजीआरओ राखी कुमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण सिंह के साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel