hajipur news. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय आज करेंगे गज-ग्राह की प्रतिमा का शिलान्यास
22 Jan, 2026 6:59 pm
विज्ञापन

गुरुवार की शाम नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कोनहारा घाट स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
विज्ञापन
हाजीपुर
. गुरुवार को नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने गज-ग्राह प्रतिमा शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. शिलान्यास कार्यक्रम 23 जनवरी, शुक्रवार यानी आज आज ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर आयोजित किया जायेगा. गजग्राह की भव्य प्रतिमा का शिलान्यास केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय करेंगे. इसके साथ ही हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. नगर परिषद ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. शिलान्यास से पूर्व धार्मिक विधि-विधान के अनुसार पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गुरुवार की शाम नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कोनहारा घाट स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.डॉ. संगीता कुमारी ने कहा कि कोनहारा घाट हाजीपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां गजग्राह की भव्य प्रतिमा का निर्माण होने से न सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था और मजबूत होगी, बल्कि यह स्थल पर्यटन की दृष्टि से भी और अधिक विकसित होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है की शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बनें. इस अवसर पर नगर परिषद के जेव कृष्ण प्रसाद समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




