भगवानपुर . भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नव विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी. मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन आनन-फानन में मृतका के ससुराल पहुंचे. ससुराल में अपने बहन का शव देख मृतका भाई व घर के अन्य सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका आरती कुमारी भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी विकास सहनी की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. मोनू ने बताया कि पांच महीने पहले ही अपनी बहन आरती की शादी विकास कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों से बड़े धूमधाम से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही बहन को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे. छठ परना के दिन वह अपने ससुराल से बेलसर थाना क्षेत्र सोरहथा अपने घर आयी थी. छठ पर्व के बाद बुधवार को अपने ससुराल आयी थी. मृतक के भाइ मोनू ने बताया कि पीछे दो महीने से उसके ससुराल वाले पांच लाख की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर उसका पति और घर के अन्य सदस्य आरती के साथ मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायत उसने घर पर की थी. शुक्रवार की सुबह सुबह मृतका के बगल में रह रहे एक एक रिश्तेदार ने सूचना दिया था कि आरती को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के पिता व घर के अन्य सदस्या मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां महिला का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा था. महिला के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. घटना के बाद मृतका के पिता ने घटना की सूचना भगवानुपर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध भगवानपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया की थाना क्षेत्र के इामदपुर गांव में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन नही मिला है, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

