30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बांसबाड़ी से बरामद हुआ नवविवाहिता का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

वैशाली थाना क्षेत्र के अरथौली गांव का मामला, हत्या के बाद से ससुरालवाले घर बंद कर फरार

वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के अरथौली गांव के बांसवाड़ी से बोड़े में बंद एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह गांव में फैल गयी. देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गयी. मृतका की पहचान अरथौली गांव निवासी अखिलेश राय की 21 वर्षीय पत्नी निधि कुमारी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने निधि की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर बांसवाड़ी में फेंक दिया गया.

जुलाई, 2024 में हुई थी शादी

बताया कि निधि की शादी 10 जुलाई 2024 को अरथौली गांव निवासी खखहु राय के पुत्र अखिलेश कुमार के साथ हुई थी. लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद गांव निवासी अनीश ने बताया कि शादी में हैसियत के मुताबिक 5 लाख रुपया और एक बाइक उपहार स्वरूप दिया था. लेकिन शादी के दो महीने बाद से दो लाख रुपया मायके से मांगकर लाने के लिए ससुराल वाले निधि को प्रताड़ित करने लगे. रुपये मांगकर नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. बताया कि बहन ने इसकी सूचना दी थी, उसके बाद परिजन निधि को अपने घर ले गये थे. बाद में पंचायती कराकर निधि को ससुराल भेज दिया था. घटना के बारे में बताया कि ससुराल वाले रविवार की देर रात निधि की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बांसवाड़ी में फेंक दिया. बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने फोन कर दी. घटना के बाद मृतका के ससुराल में ताला लटका हुआ है और घर के सभी सदस्य फरार है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने कहा कि मृतका के पिता लालगंज प्रखंड के बसंता जहानाबाद गांव निवासी परशुराम राय ने दहेज के कारण हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करई है. जिसमें मृतका के पति,ससुर, सास सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel