ePaper

hajipur news. सूखा नशा की सूचना देने के लिए जल्द जारी होगा नया मोबाइल नंबर : एसपी

17 Jan, 2026 5:42 pm
विज्ञापन
hajipur news. सूखा नशा की सूचना देने के लिए जल्द जारी होगा नया मोबाइल नंबर : एसपी

बिदुपुर थाना परिसर में शनिवार को एसपी ने पुलिस-पब्लिक संवाद में लोगों की समस्याएं सुनीं

विज्ञापन

बिदुपुर. बिदुपुर थाना परिसर में शनिवार को एसपी ने पुलिस-पब्लिक संवाद में लोगों की समस्याएं सुनीं. एसपी विक्रम सिहाग ने लोगों को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य, एसपी के जनता दरबार में बढ़ते आवेदकों की संख्या को कम करना, थाना क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत होना तथा उसके निबटारा के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि व आमलोगों से क्षेत्र की समस्याएं बताने की अपील की. शीतलपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि रामदौली ब्रह्म स्थान घाट के किनारे रात में अवैध देसी शराब की ढुलाई होती है. साथ ही जगह-जगह सूखा नशा करने के अड्डे बने हुए हैं, जो चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं का बढ़ावा दे रहे हैं.

लाइट नहीं होने से हो रही चोरी-छिनतई

वहीं, कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि राम बच्चन राय व बिदुपुर मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह ने बिदुपुर बाजार में सड़क जाम की समस्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिदुपुर बाजार में अतिक्रमण व तीन मुहानी पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन घंटों जाम रहता है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने चकसिकन्दर कल्याणपुर पंचायत में खुलेआम दारू और सूखा नशा बिक्री केंद्र होने तथा औरा गाछी में पियक्कड़ों और नशेड़ियों के अड्डे होने की भी शिकायत की. देवा चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप लाइट नहीं होने के कारण चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं के होने की समस्या भी रखी गयी. वहीं, बाजितपुर सैदात के मुखिया सुनील कुमार राय ने बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस बल एवं अच्छे वाहन के साथ साथ डायल 112 को सक्रिय करने की मांग रखी.

एसपी ने कहा कि जल्द ही एक नया नंबर सर्कुलेट कराया जाएगा, जिससे सूखा नशा का लोकेशन प्राप्त होगा और सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि सूखा नशा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपना काम करेगी ही, पब्लिक को भी जागरूक होना होगा.

मौके पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, सदर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश, एसआई आदित्य कुमार, रचना कुमारी, कौशल कुमार, राकेश कुमार यादव, कौशल कुमार, अनवर सादात सहित मुखिया राम नरेश भगत, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र भगत, बिट्टू कुमार, अंजन कुमार सिंह, टिंकज कुमार सिंह, संतोष यादव, राजा यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAHUL RAY

लेखक के बारे में

By RAHUL RAY

RAHUL RAY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें