28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता विकसित करने की जरूरत : प्राचार्य

आरएन कालेज में बीट प्लास्टिक पााल्यूशन मुहिम के तहत कार्यक्रम आयोजित, संभाषण प्रतियोगिता में यश कुमार आये प्रथम

हाजीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को राजनारायण काॅलेज में बीट प्लास्टिक पाॅल्यूशन मुहिम के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभावों, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, रियूज, रिसाइकल और पुनर्विचार करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति वृहत जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु डाॅ सुमन सिन्हा तथा कुमार देवेश के नेतृत्व में एनएसएस वालंटियर और एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामुदायिक सेवा से महाविद्यालय के आस-पास की सड़कों से प्लास्टिक कचरा बीनकर उसे प्लास्टिक मुक्त किया गया. इस कार्य में भानू प्रकाश, प्रभात कुमार, आशीष कुमार, तृप्ति आदि की भूमिका सराहनीय थी.

इसके साथ पौधारोपण कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. ”प्लास्टिक-प्रदूषण को हराएं” विषय पर संभाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅ सुमन सिन्हा, डाॅ सुनील कुमार सिंह, डाॅ रुपाश्री जमुआर, श्याम किशोर प्रसाद औरगुंजन कुमार ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. गौरव कुमार, राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, डा. पाठक आदि संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

प्लास्टिक शहर की नालियों को कर रहा जाम

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो बीएन झा ने अपने संबोधन में कहा कि हालांकि विकास के लिए प्लास्टिक आवश्यक है, लेकिन यह सभी जीवों के लिए एक जहरीली सामग्री है. प्लास्टिक शहर की नालियों को अवरुद्ध कर रहा है और नदियों और तालाबों को प्रदूषित कर रहा है. भारतीय पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए डा. झा ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए.

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डाॅ रवि कुमार सिन्हा ने प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते खतरे से लड़ने के लिए विश्वव्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए छात्रों के उत्साह और प्रतिबद्धता की सराहना की. इन्होंने कहा कि हम लाखों रुपये दावतों, शादी-ब्याह पर खर्च करते हैं. लेकिन फिर सारा प्लास्टिक कचरा सड़कों के किनारे छोड़ देते हैं, जिसे साफ करने के लिए मुश्किल से कुछ सौ रुपये की जरूरत होती है. प्राचार्य ने कहा कि हमें इस ज्वलंत मुद्दे के प्रति जागरूकता विकसित करने की जरूरत है.

संभाषण प्रतियोगिता में यश कुमार प्रथम, मुरारी कुमार पांडेय व प्रेरणा वर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा नीतीश कुमार तृतीय घोषित किये गये. चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि को प्रथम, तन्वी को द्वितीय तथा नम्रता व अनुष्का राज को संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel