21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मुस्लिमों का इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर हुआ, अब चाहिए राजनीतिक हिस्सेदारी

महुआ मुकुंदपुर स्थित एक भवन में मुस्लिम समाज की ओर से राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन आयोजित की गयी

महुआ. महुआ मुकुंदपुर स्थित एक भवन में मुस्लिम समाज की ओर से राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन आयोजित की गयी. इसमें बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 18 प्रतिशत होने के बाद भी संख्या के अनुरूप किसी भी दल में राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नैयर हुसैन ने की. संचालन मो फहीम उर्फ बब्लू ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को अब राजनीतिक हिस्सेदारी चाहिए. आजादी के बाद से सभी पार्टियों ने मुस्लिमों का वोट लेकर केवल सत्ता सुख का उपयोग किया है. मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के तौर पर किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि जिले की आठ विधानसभा सीटों में से किसी एक पर भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलना बड़ी नाइंसाफी है. अधिकार नहीं मिलने पर अभियान चलाकर पूरे बिहार में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने राजनीतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुसलमानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग की. इस मौके पर समाजसेवी युवा नेता मो बबलू, मकबूल अहमद शहवाजपुरी, हाफिज सईद तेगी, अरशद अंसारी, मुखिया मोहम्मद हाशिम अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, लड्डन साहब, मोहम्मद सज्जाद अंसारी, अफजल हुसैन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कैसर, शहजाद अंसारी, मोहम्मद मुनीर, मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद नफीस के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel