21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पातेपुर में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित, एक की मौत

पातेपुर प्रखंड की बकाढ पंचायत के भगवानपुर कैंजु और लोहानीपट्टी गांव में पिछले तीन दिनों से दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं

हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड की बकाढ पंचायत के भगवानपुर कैंजु और लोहानीपट्टी गांव में पिछले तीन दिनों से दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं. परिजनों का कहना है कि शनिवार को डायरिया से पीड़ित एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची भगवानपुर कैंजु के विष्णु राय की 10 वर्षीय बेटी ने घर पर ही दम तोड़ दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एंबुलेंस की मदद से लगभग एक दर्जन लोगों को घर से अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था. कुछ लोग निजी अस्पताल में ताजपुर और समस्तीपुर में अब भी इलाज करवा रहे हैं.

प्राप्त समाचार के अनुसार बकाढ़ पंचायत की लोहानीपट्टी गांव के 70 वर्षीया रामरती देवी, 18 वर्षीया खुशबू कुमारी, 40 वर्ष के धर्मनाथ राय, 45 वर्ष के देवेंद्र राय, लालू राय की 6 वर्षीया बेटी और 4 वर्ष का बेटा, सोनू कुमार का बेटा, 17 वर्ष का नीतीश कुमार, 40 वर्ष का कामेंद्र राय, वहीं भगवानपुर कैंजु के राजीव कुमार, अमरजीत कुमार, रिया कुमारी, पल्लवी प्रिया, करीना कुमारी, मोनी कुमारी समेत दो दर्जन लोग डायरिया के प्रकोप से प्रभावित हैं.

पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध नहीं रहने का आरोप

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि डायरिया से पीड़ितों के बारे में सूचना मिलते ही वंहा मेडिकल टीम को भेजा गया और लोगों को अस्पताल लाकर इलाज किया गया है. कुछ लोग सरकारी अस्पताल नहीं आकर निजी तौर पर इलाज करा रहे हैं. उधर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोगों में दहशत है. ग्रामीण अरविंद कुमार व्यास, हरेबल्लम राय, प्रेमलाल राय, सुबोध कुमार, मुंशी आदि का कहना है कि सरकारी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध नहीं है. जितना पानी का बोतल चाहिए था, उतना मरीज को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. पदस्थापित एएनएम अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel