वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र के भागवतपुर स्थित वाया नदी की गाद की उड़ाही और नदी के दोनों तरफ बांध को ऊंचा कार्य का शुभारंभ वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल द्वारा किया गया. 54.4519 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य का शुभारंभ वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने मुजफ्फरपुर जिला सीमावर्ती क्षेत्र के समीप भगवतपुर में बुधवार को किया. विधायक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए नदी फिर एक बार जीवन दायिनी बन सकता है. बाढ़ से होने वाले नुकसान भी कम होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में पटेढी बेलसर के बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेम निषाद, त्रिविक्रम सिंह,अनिल पासवान , चंद्रशेखर सिंह, बलराम सिंह, रामसागर सिंह,दिलशाद रहमान, दशरथ सिंह, चंदन पटेल,पप्पू पटेल, रविन्द्र सिंह, भगवान सहनी, अरविंद सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह,नवल सिंह, विनोद सिंह, श्याम बाबू राय, इंतेखाब, कपिल राय, सोनू पटेल, सहवीर शाह, राजकुमार सिंह, विकास पटेल, महेंद्र सहनी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए l
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

