14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जो पढ़ेगा वह किसी भी सफलता को हासिल करेगा : डॉ. मुकेश रौशन

यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराने वाले वैशाली जिले के दो छात्रों से मिलकर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने उन्हें अंगवस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित किया

हाजीपुर. यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराने वाले वैशाली जिले दो छात्रों से मिलकर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने दोनों छात्रों को अंगवस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया. विधायक ने तीनों छात्रों को मुंह मीठा करा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दाैरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. विधायक डॉ रौशन ने कहा कि जिले के तीन छात्र देश के सबसे कठीन परीक्षा में अपना परचम लहराकर जिले एवं राज्य के साथ देश का नाम रोशन किया है. यह वैशाली के साथ पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. महुआ विधायक ने बुधवार को यूपीएससी परीक्षा में 391वां रैंक हासिल करने वाले बिदुपुर प्रखंड के बाजीतपुर सैदात गांव निवासी वर्तमान में हाजीपुर सांचीपट्टी में रह रहे पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई सुनील राय के बड़े पुत्र सौरभ सुमन तथा 141 वां रैंक हासिल करने वाले त्रिवेणी यादव शिक्षक के पुत्र प्रिंस राज से मिलकर उन्हें बधाई दी तथा सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हमारे जिला के लिए गर्व की बात है. शिक्षा वह अनमोल रत्न है जो पढ़ेगा वह किसी भी सफलता को हासिल करेगा. बच्चों में इच्छा शक्ति होनी चाहिए. कहा कि हाजीपुर में माता-पिता के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा के साथ संस्कार देने के कारण ही आज इनके बच्चें देश विदेश में नाम का रोशन कर रहे है. विधायक ने अन्य लोगों से भी अपने बच्चों को पढ़ाने एवं उनका हौंसला बढ़ाने की अपील की. इस दौरान चंदन कुमार चौधरी, नागेन्द्र राय, संतोष कुमार चौधरी, पुर्व मुखिया संजीव सिंह, अमोद सिंह, उजाला सिंह, पंकज, मो सरफराज, एजाज,राजेश शर्मा, ई अमर आलोक, अजीत यादव, चित्तु राय, बासकित राय, प्रो संतोष राय, संजय राय, प्रो दिनेश लाल राय, शालु, गोलु आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel