हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघटी स्थित फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में इसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने इसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मृतक समस्तीपुर जिला दलसिंह सराय निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण साह के पुत्र नंदकिशोर सोनी के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

