14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दानवीर भामाशाह के जयंती कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक

भगवानपुर प्रखंड के सराय लालगंज मुख्य मार्ग स्थिति हाईस्कूल के समीप रविवार को भामाशाह जागृति मंच पटना के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया

हाजीपुर. भगवानपुर प्रखंड के सराय लालगंज मुख्य मार्ग स्थिति हाईस्कूल के समीप रविवार को भामाशाह जागृति मंच पटना के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया. लोगों से भामा शाह जागृति मंच पटना की ओर से 28 अप्रैल को बापू सभागार, पटना में आयोजित दानवीर शूरवीर भामाशाह के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी. कार्यक्रम का उद्धघाटन पटना महापौर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार, भाजपा नेता रवि गुप्ता, शशि कांत गुप्ता, बिहार राज्य खाद्ययान व्यवसायी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ यूपी गुप्ता, पार्षद सतीश गुप्ता,राजू गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि पटना नगर निगम, अमीत चंद्र, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष पटना, दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मुंगेर, महेश दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिशिर कुमार गुप्ता ने कहा कि दानवीर एवं शूरवीर भामाशाह का जन्म 29 अप्रैल 1547 को राजस्थान के मेवाड़ में हुआ था. वे मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के सेनापति, मंत्री, सलाहकार व सहयोगी थे. उन्होंने मेवाड़ एवं अपनी मातृभूमि के रक्षार्थ महाराणा प्रताप को इतना धन प्रदान किया, जिससे 25 हजार सैनिकों का निर्वाह 12 वर्षों तक हो सकता था. वे देश के महान सपूत थे. उनका त्याग, समर्पण और आदर्श हमें सदैव कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार ने की तथा संचालन आशिश कुमार ने किया. इस मौके पर लखींद्र साह, जय किशुन साह, रामजी साह, लक्ष्मी साह, विनोद साह, चंद्र भानु गुप्ता, ललित कुमार, अंजलि राज, आरती गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel