राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना के वीरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार की दोपहर गोलीबारी हुई. दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चली. इस दौरान अफरातफरी मच गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एक कार, एक हीरो बाइक, एक अपाचे, छह खोखा, आठ कारतूस एवं दो देशी कट्टा बरामद किया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि वीरपुर में गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. मौके से कई सामान बरामद किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय नेमन राय एवं गणेश राय के बीच पिछले कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच कई बार गांव में पंचायत हुई. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई. करीब 5 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. सोमवार की सुबह विवाद को लेकर नेमन राय के भतीजा के साथ मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया. दोपहर में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चली. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नौ व्यक्तियों को देशी कट्टा, कारतूस, कार, बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को थाना पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार व्यक्तियों में जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी नगीना राय के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार, पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर वार्ड नंबर 4 निवासी डोमन राय के पुत्र मनी शंकर राय, स्वर्गीय कैलाश राय के पुत्र नागदेव राय, समस्तीपुर जिले के मोहनपुर पटोरी थाना के पत्थर घाट मोहनपुर वार्ड नंबर 4 निवासी डोमन राय के पुत्र शिव सुंदर राय, बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर सैद अली निवासी स्वर्गीय मुन्नीलाल राय के पुत्र मंटू राय, मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर सुल्तानपुर निवासी शंकर राय के पुत्र अजय कुमार, वीरपुर निवासी सोनेलाल राय के पुत्र देश रत्न राय, समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भुनेला राय के पुत्र मीतल राय, वीरपुर वार्ड नंबर फुदेना राय के पुत्र राहुल कुमार बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है