हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर 11 पूर्वी लेन के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला भगवानपुर आनंदपुरी बीबीगंज गांव निवासी श्याम बाबू लाल के पुत्र राजेश कुमार के रूप की गयी. मृतक कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कोर्ट कर्मचारी थे. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव देख मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात मृतक राजेश कुमार अपने घर से बाइक से किसी काम के लिए पटना निकला थे. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पुल पाया नंबर 11 के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

