21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 13 के निकट गंगा नदी में हुआ हादसा

राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 13 के निकट गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक रुस्तमपुर थाना क्षेत्र निवासी 71 वर्षीय चन्द्रकेत राय हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रूस्तमपुर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गये.

गोताखोरों ने निकाला बाहर

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकेत राय सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 13 के निकट बुधवार की सुबह नहाने गए थे. नहाने के दौरान पैर फिसलने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को डूबते देख शोर मचाया, मौके पर आसपास के लोग जुट गये. घटना की जानकारी बुजुर्ग के परिवार एवं रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग के परिवार वाले एवं रुस्तमपुर थाना की पुलिस पहुंची. घंटों करी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा बुजुर्ग को बाहर निकाला गया. तब तक मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृत्यु के परिवार वालों ने बताया कि चंद्रकेत राय बुधवार की सुबह गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान पैर फिसल कर वह गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. तब तक मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार चंद्रकेत राय का घर हेतमपुर गांव में है. वह पटना जिले के दीदारगंज में घर बनाकर रहते थे. उनके छह पुत्र हैं. इस संबंध में रूस्तमपुर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि गंगा नदी में एक बुजुर्ग के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel