29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जमीन कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपित नागपुर से गिरफ्तार

मुफ्ती मुहल्ला निवासी मो शब्बीर की नगर थाना से 40 मीटर की दूरी पर तीन मई को हुई थी हत्या, पुलिस इस मामले में आरोपित के भाई, बहन व मां को पहले ही भेज चुकी है जेल

हाजीपुर. क्रांति चौक के पास नगर थाने से महज 40 मीटर की दूरी पर तीन मई की शाम जमीन काराेबारी की गोली मारकर हुई हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपित काे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाया जा रहा है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने रविवार को मीडिया को दी. सडीपीओ ने बताया कि मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर जा रहे मुफ्ती मुहल्ला निवासी मो शब्बीर को उसके पड़ोसी ने ही गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में स्पेशल टीम का गठित की गयी थी, जिसमें डीआइयू भी शामिल थी. जांच के दौरान पता चला कि जमीन कारोबारी का उसके पड़ोसी मो अंसारी उर्फ डबलू व मो अब्दुल्ला उर्फ बबलू से चार साल से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

कोर्ट से आरोपित के पक्ष में फैसला के बाद भी शब्बीर ने विवादित जमीन पर बना लिया था मकान

एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के बाद मुख्य आरोपित मो अंसारी नागपुर फरार हो गया था. इस दौरान पुलिस ने उसके छोटे भाई मो अब्दुल्ला, बहन व मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपित को नागपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीसीटीवी में हथियार लेकर भाग रहा व्यक्ति मो अंसारी ही था.

गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक मो शब्बीर ने विवादित जमीन को मो उस्मान कुरैशी से खरीद कर मकान बना लिया था. उसने बताया कि मो उस्मान कुरैशी के साथ चल रहे विवाद में कोर्ट का फैसला भी उसके पक्ष में आया था. इसके बाद भी शब्बीर ने पुलिस के साथ मिलकर गलत तरीके से जमीन पर जबरदस्ती कब्जा दिला दिया था तथा जमीन पर मकान बनाने में तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी ने उसकी मदद की थी. पुलिस तथा न्यायालय से भी उसे न्याय नहीं मिलने पर दोनों भाई ने मिलकर दो साल पूर्व ही मो शब्बीर की हत्या की साजिश रची थी. योजना बनाने के बाद वह शब्बीर की हत्या करने के लिए काफी समय से मौके की तलाश में था. बीते 3 मई को नमाज पढ़ कर जैसे ही शब्बीर मस्जिद से निकला उसने पीठ में गोली मार दी.

सोनपुर से तीन हजार में खरीदा था कट्टा

आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने मो शब्बीर की हत्या करने के लिए सोनपुर के एक व्यक्ति से तीन हजार रुपये में एक कट्टा व कारतूस खरीदा था. हथियार खरीदने के बाद उसने जमीन कारोबारी की हत्या करने के बाद सबसे पहले अपने भाई को फोन कर कहा था कि काम हो गया. मौके से भाग निकलो, जिसके बाद उसका भाई भी फरार हो गया था. हालांकि, हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel