14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दिल्ली में सड़क हादसे में मृत जवान को दी गयी अंतिम विदाई

इंद्रजीत कुमार खालसा गांव के निवासी थे, उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहां से उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया, रविवार को चेचर घाट पर पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के कुतुबपुर खालसा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी. वे बीते दिनों वहां हुए सड़क हादसे में जख्मी हो गये थे. दिवंगत इंद्रजीत कुमार खालसा गांव के वार्ड नंबर 6 के निवासी थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहां से उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. रविवार को चेचर घाट पर पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. परिजनों के अनुसार, इंद्रजीत 2004 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. दो महीने पहले ही उनका ट्रांसफर दिल्ली में हुआ था. हाल ही में प्रमोशन मिलने की खुशी में वे 17 अप्रैल की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान एक ओला कार ड्राइवर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि इंद्रजीत कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 18 अप्रैल की रात उनकी भी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम छा गया. रविवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास लाया गया, उनके अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel