19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 1969 के बाद पहली बार लगातार दो टर्म विधायक चुने गये लखेंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव में पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर भाजपा के प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन ने एक रिकार्ड तोड़ दिया है

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर भाजपा के प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन ने एक रिकार्ड तोड़ दिया है. वर्ष 1969 से अब तक लगातार दो बार कोई भी विधायक यहां से जीत नहीं सका था. लेकिन पातेपुर के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने शुक्रवार को हुई मतगणना में निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की प्रेमा चौधरी को 22 हजार 380 मतों से शिकस्त दे दी है. इस प्रकार लखेंद्र रौशन ने वर्ष 2020 और 2025 के चुनाव में लगातार अपनी जीत दर्ज की है. इसके पूर्व 1967 और 1969 में हुए चुनाव में लगातार दो बार यहां के विधायक के रूप में पलटन राम का चुने गये थे. उसके बाद कोई भी विधायक लगातार दो बार यहां से नहीं जीत पाया है. 1995 से 2015 तक यहां मुकाबला मुख्य रूप से प्रेमा चौधरी और महेंद्र बैठा के बीच रहा है. विभिन्न पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हुए एक दूसरे को मात दी.

इस बार भी प्रेमा चौधरी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. वहीं महेंद्र बैठा के निधन के बाद भाजपा ने 2020 में लखेंद्र रौशन को चुनाव में उतारा था, तो वहीं राजद ने शिवचंद्र राम को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन शिवचंद्र राम चुनाव हार गए थे और भाजपा के लखेंद्र रौशन ने उन्हें 25 हजार 839 मतों के अंतर से हराया था. इस बार राजद की ओर से प्रेमा चौधरी को लखेंद्र रौशन ने 22 हजार 380 मतों से पराजित कर दिया.

वर्ष 1952 में हुए पहले चुनाव के दौरान पातेपुर विधानसभा क्षेत्र सामान्य था. लेकिन वर्ष 1967 में यह क्षेत्र आरक्षित कर दिया गया था. वर्तमान में यह विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में अंतर्गत आता है, जिस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं.

1952 से 2020 तक पातेपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले

– वर्ष 1952- नथुनीलाल महतो- सोशलिस्ट पार्टी

– वर्ष-1952- बी दुबे- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

– वर्ष 1957- मंजूर हसन आजाजी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

– वर्ष 1962- कमलेश राय- प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

– वर्ष 1967- पलटन राम- संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी

– वर्ष 1969- पलटन राम- संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी

– वर्ष 1972- रिघन राम- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

– वर्ष 1977- पलटन राम- जनता पार्टी

– वर्ष 1980- शिवनंदन पासवान- जनता पार्टी

– वर्ष 1985- बालेश्वर पासवान- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

– वर्ष 1990- रामसुंदर दास- जनता दल

– वर्ष 1991- एल महतो- जनता दल

– वर्ष 1995- महेंद्र बैठा- जनता दल

– वर्ष 2000- प्रेमा चौधरी- राष्ट्रीय जनता दल

– वर्ष 2005- महेंद्र बैठा- लोक जनशक्ति पार्टी

– वर्ष 2005- प्रेमा चौधरी- राष्ट्रीय जनता दल

– वर्ष 2010- महेंद्र बैठा- भारतीय जनता पार्टी

– वर्ष 2015- प्रेमा चौधरी- राष्ट्रीय जनता दल

– वर्ष 2020- लखेंद्र रोशन- भारतीय जनता पार्टी

– वर्ष 2025- लखेंद्र रोशन- भारतीय जनता पार्टी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel