13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाइक की ठाेकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

सहदेई बुजुर्ग. थाना क्षेत्र की चकफैज पंचायत के बलिया वार्ड संख्या नौ में बुधवार को बाइक की ठोकर से घायल हुए थे बुजुर्ग

सहदेई बुजुर्ग. थाना क्षेत्र की चकफैज पंचायत के बलिया वार्ड संख्या नौ में बुधवार को बाइक की ठोकर से घायल एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दहाउड़ सहनी के 60 वर्षीय पुत्र बुधन सहनी के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर बुधन सहनी एक व्यक्ति के साथ बाइक से खुर्द सहदेई जा रहे थे. जब बुधन सहनी बाइक से उतर रहे थे, उसी बीच पीछे से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सहदेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उन्हें निजी अस्पताल पटना ले गये. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की संध्या में मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी की सभी चीत्कार कर रोने लगे. शव को घर पर लाया गया, जहां सहदेई थाना की पुलिस पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ की जिस बाइक से धक्का लगा था, उस पर कार्रवाई करने में जुट गयी.

मृतक को है तीन बेटा और दो बेटी

मृतक बुधन सहनी के तीन पुत्र और दो पुत्री है. मृतक मछली बेच कर जीवन यापन करते था. एक पोती अनुराधा कुमारी,जो दिव्यांग है. बुधन सहनी की मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. घटना को पर उप मुखिया ठाकुर विकास सिंह, पूर्व मुखिया सुभाष सिंह, सरपंच रामअवतार पासवान, मुखिया पहलाद पासवान, उप सरपंच राकेश कुमार साह के अलावा अन्य ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकारी नियम के अनुसार मुआवजे देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel