9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महिलाओं से ली जा रही उनकी आकांक्षाओं की जानकारी

हिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताने एवं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं, उसको संकलित कर उस पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पूरे राज्य में किया गया था.

हाजीपुर. महिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताने एवं महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं, उसको संकलित कर उस पर नीतिगत निर्णय लेने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पूरे राज्य में किया गया था. वैशाली जिला में 2468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. 21 महिला संवाद रथ पूरे जिले में चल रही है. ये गाड़ियां एलइडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी प्वाइंट, स्टैंडी, लीफ्लेट्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाओं से लैस हैं. एक गाड़ी प्रतिदिन दो कार्यक्रम कर रही है. एक दिन में जिले में 42 स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी एवं गैर जीविका की महिलाएं शामिल हो रही हैं. एक कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग सात हजार महिलाएं शामिल हो रही हैं. अभी तक कुल 860 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हो चुके हैं, जिसमें लगभग तीन लाख ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया है. गुरुवार को महिला संवाद का आयोजन जिला में कुल 42 स्थानों पर किया गया जिसमें 7500 से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं. ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है जिससे की आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पायेगा. इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव भी लिया जा रहा है. व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है. सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है. उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गये निर्णय एवं किये गये कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel