14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को दी जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी

जिले में कुल 42 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संवाद कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई

हाजीपुर. जिले में कुल 42 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई. महिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है. जिसके माध्यम से महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं की दी जा रही है. ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. जिससे की आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएगी. इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव को भी लिया जा रहा है कि व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक हित में और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है. सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है.आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके.

मुख्यमंत्री के महिलाओं के नाम संदेश को भी पढ़ा जा रहा

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है. इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से दिया जा रहा है. जिसे सभी महिलाएं पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी सभी महिलाएं पढ़ रही है. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही है कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है. इस दौरान बताया गया कि जिले की मीना देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला. सतत जीविकोपार्जन योजना से उन्होंने किराना का दुकान खोली और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी की. इसी प्रकार अन्य महिलाएं भी अपनी आकांक्षाएं दर्ज करवा रही है. प्रखंड जंदाहा में बहती दामोदर, बसंतपुर उर्फ़, कजरी खुर्द, चकखुरदी उर्फ़ में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel