राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के वार्ड नंबर 7 एवं राजापाकर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों को रबी महा अभियान के तहत प्रखंड में गेहूं का बीज सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराया गया. इस दौरान किसानों को रबी फसल की बुआई जीरो टीलेज मशीन से करने की सलाह दी गयी, जिससे कम खर्चे में अच्छे पैदावार होती है. सबसे ज्यादा जुताई एवं मजदूरी का खर्च की बचत होगी. किसान खेतों में तिलहन फसल में तोरी एवं सरसों की बुवाई करते है. जिसमें खेतों में किसान जैविक खाद का प्रयोग करें. जिससे कम खर्चे में अधिक पैदावार मिलती है. वही मसूर के बीज भी कृषि विभाग में उपलब्ध है. किसान गेहूं का बीज, मसूर का बीज अनुदानित दर पर लेकर खेतों में बुआई करें. मौके पर उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार, कृषि सलाहकार संजीव कुमार, रामदयाल कुमार, वीरेंद्र कुमार ,विपिन कुमार सहित दर्जनों महिला पुरुष किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

