हाजीपुर. सोनपुर मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में पार्सल आउटवर्ड, इनवर्ड तथा लीजिंग सेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां दर्ज की है. बीते अक्तूबर में लीजिंग से प्राप्त राजस्व 5 लाख 42 हजार 997 था, जो इस वर्ष अक्टूबर में बढ़कर 17 लाख 94 हजार 726 हो गया है. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025 में सोनपुर मंडल ने पार्सल यातायात के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. कुल 13,673.3 टन पार्सल पैकेजों का लदान किया गया. इससे 3.23 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. यह वृद्धि मंडल के बेहतर समन्वय, समयबद्ध सेवाओं एवं बाजार की मांगों के अनुरूप तैयार की गयी रणनीतियों से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

