hajipur news. वैशाली में पावर स्टेशन का उद्घाटन, नगवा में ग्रिड का कार्यारंभ

विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि वैशाली के विकास के क्रम में गोरौल के सोन्धों में भी 33/11 केवी पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा
वैशाली. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के तत्वावधान में वैशाली प्रखंड क्षेत्र में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33/11 केवी पावर स्टेशन का विधिवत लोकार्पण वैशाली विधायक द्वारा किया गया. वहीं, पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा में लगभग 13 करोड़ की लागत से 33/11 केवी पावर ग्रिड का कार्यारंभ भी किया गया. इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि वैशाली के विकास के क्रम में गोरौल के सोन्धों में भी 33/11 केवी पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली के समग्र विकास के लिए निरंतर संकल्पित है. वैशाली विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही एक स्टेडियम के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी. 24 जनवरी को मुख्यमंत्री का वैशाली आगमन प्रस्तावित है, जिसमें पूर्व में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ नयी योजनाओं को स्वीकृति दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व मुखिया संगीता सिंह, सरपंच प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य, जदयू जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर बिजली कंपनी के तकनीकी सहायक अरुण कुमार, कनीय विद्युत अभियंता आदर्श एवं उमेश पासवान, सहायक विद्युत अभियंता अजीत कुमार तथा कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










