राजापाकर. प्रभारी एसपी ने बुधवार को राजापाकर थाने का औचक निरीक्षण कर दर्ज मामलों की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा ने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और मालखाने का जायजा लिया. प्रभारी एसपी ने पुलिसकर्मियों से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा से विभिन्न लंबित मामलों का जानकारी लेते हुए अविलंब निष्पादन का निर्देश भी दिया. जांच के दौरान एसपी ने दर्ज कई मामलों की समीक्षा की. क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए रणनीतिक गश्ती, नियमित गुंडा परेड तथा संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैंक, पेट्रोल पंप, एटीएम एवं अन्य वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया, जिससे आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशीलता, तत्परता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

