हाजीपुर. संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर हाजीपुर में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. यह रथ यात्रा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष ललन राम के नेतृत्व में निकाली गयी, जिसमें 51 आकर्षक झांकियां और रथ शामिल थे. यात्रा की शुरुआत आंबेडकर भवन स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. रथ यात्रा हाजीपुर शहर के सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, मस्जिद चौक, नखास चौक और बुद्ध मूर्ति से होते हुए अनवरपुर और सिनेमा रोड होते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहों तक निकाली गयी. सभी झांकियों पर बाबा साहेब के मानवतावादी विचारों और संदेशों को प्रदर्शित किया गया था. इन झांकियों में लगी सभी गाड़ियों पर ‘जय भीम’ का नीला ध्वज लहराता रहा.
शोषित और वंचित के हर दुख-दर्द में साथ
रथ यात्रा का शुभारंभ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने नीला झंडा दिखाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि शोषित और वंचित के हर दुख-दर्द में हम साथ हैं. हाजीपुर से लेकर विधानसभा तक हम उनके हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे. रथ यात्रा की अगुवाई एक खुली जीप में की गयी, जिसमें प्रमुख सामाजिक संगठन के नेता सवार थे. इनमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम, अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद, अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरुण पासवान, सुजीत चौधरी, सुनील पासवान, प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार, राष्ट्रीय सचिव दुर्गा प्रसाद, प्रचार सचिव राजेंद्र राम, प्रदेश उपाध्यक्ष देशबंधु प्रेम कुमार ‘कवि जी’ सहित अन्य लोग शामिल थे. रथ यात्रा के दौरान बाबा साहेब अमर रहें और जय जय भीम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.नुक्कड़ नाटक का भी हुआ आयोजन
रथ यात्रा के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ललन राम और कामेश्वर कुमुद ने कहा कि शोषित-वंचित समाज की स्थिति में अभी भी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है. सरकारें सिर्फ वादे करती हैं, लेकिन धरातल पर बदलाव नहीं दिखता. दलित समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. इस आयोजन को सफल बनाने में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इनमें प्रमुख रूप से राहुल कुमार, उदय कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, साहिल कुमार, विजय कुमार, संजय राम, रॉकी कुमार, मोनू कुमार, बिट्टू कुमार, मुन्ना, प्रदीप कुमार, गोलू कुमार, संजय कुमार, सागर, सत्यदेव, साजन, सचदेव, रतन कुमार, गौतम राम, आनंद कुमार, रवि कुमार, राकेश राम, सुधीर कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई अन्य युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है