13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महुआ और पातेपुर डिस्पैच सेंटरों का डीएम ने किया निरीक्षण

Hajipur News : हाजीपुर. आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने गुरुवार को महुआ और पातेपुर विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया.

हाजीपुर. आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने गुरुवार को महुआ और पातेपुर विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया. डीएम वर्षा सिंह ने पहले 126-महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर निरशु नारायण महाविद्यालय का जायजा लिया.

डिस्पैच और इवीएम रिसीविंग से जुड़े सभी प्रबंध समय पर दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महुआ व संबंधित पदाधिकारियों को मतदान दलों के डिस्पैच और इवीएम रिसीविंग से जुड़े सभी प्रबंध समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने को कहा. मतदान कर्मियों की आवाजाही, वाहनों की पार्किंग, नियंत्रण कक्ष और अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव हेतु स्ट्रांग रूम और वाहन कोषांग के लिए स्थल भी चिह्नित किया गया. डीएम ने निर्वाचन की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी.

निरीक्षण में मौजूद रहे अन्य पदाधिकारी

इसके बाद डीएम ने 130-पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बीआरसी) पातेपुर का निरीक्षण किया. यहां भी इन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पातेपुर-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने डिस्पैच सेंटर पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, चारदीवारी व मरम्मती कार्य जैसी मूलभूत सुविधाएं तुरंत सुनिश्चित करने को कहा, ताकि निर्वाचन कार्य शांति से संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel