19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत

मृतका की पहचान सरमस्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी राहुल कुमार जायसवाल की पुत्री आरुषि जायसवाल के रूप में की गयी है

महनार. महनार थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक टीओपी अंतर्गत जन्दाहा-पटोरी मुख्य सड़क पर रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. ट्रक चालक की लापरवाही ने छह वर्षीय मासूम की जान ले ली. मृतका की पहचान सरमस्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी राहुल कुमार जायसवाल की पुत्री आरुषि जायसवाल के रूप में की गयी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटोरी की दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही सरमस्तपुर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खेल रही आरुषि को रौंद दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुल से टकरा गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रक चालक और खलासी दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायल बच्ची को आनन-फानन में जन्दाहा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह एवं अब्दुल्ला चौक टीओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों में आक्रोश, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रक चालक पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और शराबी चालकों पर रोक लगाने की मांग की है.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपित चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है. वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वेदानन्द सिंह,

थानाध्यक्ष, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel