हाजीपुर. सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास से लावारिश हालत में पड़े पांच बोरा सिक्का बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्का के दावेदार की काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर उसे जब्त कर थाना लाया गया. बरामद सिक्का की गिनती कराने पर बोरे से पुलिस ने 73 हजार 999 रुपये बरामद किया है. पुलिस ने इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को देने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. यह जानकारी एसपी ने मंगलवार की शाम प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.
सदर पुलिस को मिली थी सूचना
एसपी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रामाशीष चौक के पास लावारिश हालत में पांच बोरे में सिक्का पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती वैन मौके पर पहुंच कर सिक्का के दावेदार का पता लगाने में जुट गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसके मालिक का पता नहीं चलने पर पुलिस ने सिक्का को जब्त कर थाना ले आयी. बताया गया कि पुलिस ने काफी समय तक उसके दावेदार का इंतजार करती रही, लेकिन किसी दावेदार के नहीं आने पर पुलिस ने सिक्के की गिनती करायी. इस दौरान बोरे से 14125 पांच का सिक्का बरामद किया गया. जिसका कुल मूल्य 70 हजार 625 रुपये हुआ. वहीं, 1687 सिक्का दो रुपये के बरामद हुए. जिसका कुल मूल्य 3374 रुपये हुये. बरामद कुल 73 हजार 999 रुपये को विधिवत जब्त कर इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी गयी है. इस मामले में पुलिस सिक्के के मालिक का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है