हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक के पास शुक्रवार की देर शाम एक घर में भीषण आग लग गयी. घटना के बाद कुछ ही देर में दुकाननुमा घर जल कर राख हो गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक महिला एक दुकानदार के घर के बाहर कपड़ा आयरन करती थी. दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. आनन फानन में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को दिया. लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक आग से घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. हालांकि ग्रामीणों की मदद से दमकल की टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना में दो बकरिया झूलस गयी. दुकानदार को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

