14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. विवाहिता की हत्या कर खेत में शव फेंकने के मामले में प्राथमिकी

मृतका बुलबुल कुमारी के पिता पातेपुर थाना के धनकौल निवासी मनोज कुमार पंडित ने जंदाहा थाना के भान बोरहा निवासी कुंदन कुमार, कृष्णा देवी, मनोज कुमार, टुनटुन पंडित, मनीषा कुमारी एवं सुदेश्वर पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है

जंदाहा. जंदाहा थाना के भान बोरहा गांव में बीते शनिवार को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नव विवाहिता की हत्या कर शव बोरा में रखकर फेंक दिए जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में मृतका बुलबुल कुमारी उर्फ गुंजा कुमारी के पिता पातेपुर थाना के धनकौल निवासी मनोज कुमार पंडित ने जंदाहा थाना के भान बोरहा निवासी कुंदन कुमार, कृष्णा देवी, मनोज कुमार, टुनटुन पंडित, मनीषा कुमारी एवं डमण् सुदेश्वर पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अपनी पुत्री की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व भान बोरहा निवासी कुंदन कुमार पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था. शादी के 6 माह बाद से ही उनकी पुत्री के साथ अक्सर ससुराल के लोग 5 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. बताया गया है कि उनकी पुत्री 2 माह की गर्भवती भी थी. इसी बीच बीते 7 मई को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर ससुराल वालों ने शव बोरा में बांधकर मकई के खेत में फेंक दिया है. सूचना पर जब वह अपने ग्रामीणों के साथ अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे, तो ससुराल के घर से सभी लोग फरार थे. घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने उसके घर से करीब 200 मीटर पश्चिम स्थित एक मकई के खेत से एक बोरा में बंद उनकी पुत्री का शव बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel