पटेढ़ी बेलसर. बिजली चोरी रोकने और ऊर्जा राजस्व की हानि पर नियंत्रण के लिए बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को बेलसर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जेइ आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम ने साइन, रसूलपुर और श्यामपुर में छापेमारी की. साइन के वार्ड पांच में महेंद्र पासवान के आवासीय परिसर की जांच के दौरान मीटर का सील तोड़कर इनपुट टर्मिनल में सीधे आउटपुट वायर जोड़कर बिजली का अवैध उपयोग पकड़ा गया. मामले में गृहस्वामी महेंद्र पासवान पर लगभग 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और एफआइआर दर्ज करायी गयी. रसूलपुर गांव में गीता देवी के घर में टीम ने इसी प्रकार बिजली चोरी का मामला पकड़ा. विभाग ने गीता देवी पर करीब 29 हजार रुपये का जुर्माना करते हुए उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, श्यामपुर गांव में सत्येंद्र सिंह के घर पर जांच के दौरान अवैध रूप से बिजली उपयोग की पुष्टि हुई. विभाग ने उनके खिलाफ 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए बेलसर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

