जंदाहा. विधानसभा आम निर्वाचन के तहत बीते गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र निरीक्षण के क्रम में अर्धसैनिक बल द्वारा भीड़ को तितर बितर कर भगाने के दौरान अर्धसैनिक बल पर ईंट पत्थर से हमले किए जाने को लेकर प्राथमिकी की गयी है. महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी इंजीनियर रविंद्र सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद एवं 20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
जवाबी कार्रवाई में कंपनी कमांडर एवं दल बल के सहयोग से उग्र भीड़ को तितर बितर कर स्थिति नियंत्रण किया गया. घटित घटना का वीडियो मोबाइल से तैयार कर संरक्षित किया गया है. संरक्षित वीडियो में दिख रहे लोगों के संबंध में घटनास्थल पर ही आसपास के ग्रामीण के सहयोग से नाम पता का सत्यापन किया गया है. इस मामले में राजद प्रत्याशी इंजीनियर रविंद्र सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 20 अज्ञात के विरुद्ध मतदान के दौरान व्यक्तियों को एक जगह एकत्रित होने, भीड़ को उकसाने तथा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में आरोपित बनाया गया है.
इस मामले में जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सेक्टर पुलिस पदाधिकारी जनार्दन राय के बयान पर राजद प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

