लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के सीरसा बिरन योगी बाबा स्थान के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी की बाइक लूट कर फरार हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसकी सूचना लालगंज थाना को दिया गया. घटनास्थल पर लालगंज थाना पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया. इस संबंध में पीड़ित भगवानपुर थाना क्षेत्र के मियां बैरो गांव निवासी धनंजय कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि मंगलवार की देर शाम लालगंज ऑफिस से बाइक से घर जा रहे थे कि सिरसा बिरन योगी बाबा स्थान के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल और बैग छिनने लगा. इसी बीच हो हल्ला करने पर एक अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी. जिसकी सूचना 112 की पुलिस टीम को दी गयी. जहां 112 की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन अपराधियों की कोई सुराग नही लगा. जिसके बाद धनंजय कुमार ने हथियार के बल पर अपनी बाइक लूट का लिखित आवेदन लालगंज थाना को देकर बाइक बरामदगी और अपराधियों के बारे में जांच पड़ताल के गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की आवेदन मिला है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

