21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जिले की आठ सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

सुबह आठ बजे से दो मतगणना केंद्रों पर होगी मतों की गिनती, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की तैनाती

हाजीपुर. जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों पर आज प्रत्याशियों के सियासी भाग्य का निर्णय होना है. हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, महनार, राघोपुर, राजापाकर, महनार और पातेपुर के 105 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य पर मतदाताओं का निर्णय आयेगा. इसे लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. वहीं प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय में दो स्थानों पर मतगणना कार्य होना है. आरएन कालेज स्थित मतगणना केंद्र पर लालगंज, वैशाली, महुआ, महनार, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होनी है. वहीं हरिवंशपुर स्थित आईटीआई बालक में हाजीपुर, राघोपुर और पातेपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होनी है. सुबह आठ बजे से शुरु होने वाले मतगणना को लेकर सुबह पांच बजे मतगणना कर्मियों और पदाधिकारियों का प्रवेश मतगणना केंद्र में हो जायेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी. उसके बाद सुबह 09 बजे से प्राथमिक रुझान आने शुरु हो जायेगा. 14 टेबल पर होने वाले मतगणना में प्रत्येक टेबल पर तीन पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं प्रत्याशी के एक प्रतिनिधि एक टेबल पर रह सकेंगे. सुबह 09 बजे से शुरू मिलने वाले रुझान से पता चलने लगेगा कि आखिर किस प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिल रहा है.

राघोपुर और महुआ सीट की पूरे देश में चर्चा

जिले में राघोपुर और महुआ को हाट सीट माना जा रहा है. राघोपुर से प्रतिपक्ष के नेता और महागठबंधन की ओर से प्रस्तावित मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव मैदान में हैं तो वहीं एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सतीश राय इनका मुकाबला कर रहे हैं. इसके साथ ही परिवार और पार्टी दोनों से निष्कासित लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी बना कर महुआ से अपना राजनीतिक भविष्य आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इनके मुकाबले में फिर एक बार महुआ के विधायक और तेजस्वी के सबसे करीबी विधायकों में आने वाले डा मुकेश रौशन खड़े हैं. वहीं एनडीए समर्थित लोजपा आर प्रत्याशी संजय सिंह भी मुख्य प्रत्याशियों में शामिल हैं.

मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी

दोनों मतगणना केंद्र पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र के एक किलो मीटर की दूरी पर बेरिकेडिंग की जा रही है. जहां से वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. केवल वहां से प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट, कर्मी, पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी वाहन के साथ अंदर आ सकते हैं. इसके अलावा 500 मीटर की दूरी पर ही ड्राप गेट है, वहां से इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट उनके वाहन को रोका जायेगा. प्रत्याशी, कर्मी पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी वाहन के साथ आ सकते हैं और निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे.

ड्रोन के माध्यम से दोनों केंद्रों पर निगरानी रखी जायेगी. भीड़ नियंत्रण को लेकर दोनों मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. ड्रोन के माध्यम से वीडियो बनेगा और जहां लगेगा कि नियमों की अवहेलना हो रही है. वहां कार्रवाई की जायेगी.

मतगणना केंद्र के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी निगरानी की जायेगी. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06224-260220 और 06224260229 है. वहीं इसके नोडल पदाधिकारी तारिक रजा, वरीय उप समाहर्ता हैं जिनका मोबाइल नंबर 9555258661 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel