लालगंज. मोंथा तूफान से खेतों में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से किसानों को भाड़ी नुकसान उठाना पड़ा है. हवा और बारिश के कारण धान की फसल खेतों में बिछ गयी और खेतों में कटी हुई फसल जलमग्न हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान धान और गोभी की फसल को हुई है. अब स्थिति यह है कि सरसों, आलू समेत रबी की दलहन और तिलहन फसलों की बुआई भी किसान समय से नहीं कर पायेंगे. आफत बनकर बरसे इन बादलों ने किसानों की पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फेर दिया है. फसलों को हुए व्यापक नुकसान से किसानों को तत्काल सरकार से सहायता की जरूरत है. लेकिन, अब कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसल क्षति का जायजा खेतों में जाकर नहीं लिया है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी नहीं करायी गयी है, जिसको लेकर किसानों में नाराजगी है. इस संबंध में कृषि विभाग लालगंज से जानकारी लेने पर बताया की अभी विभागीय स्तर से कोई सूचना नही मिला है. यदि मिलता है तो आगे की जांच पड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

