हाजीपुर. हरिहर क्षेत्र कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस वर्ष मेला अवधि में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष 2024 में जहां मेला अवधि के दौरान कुल 57 हजार 244 यात्रियों ने यात्रा की थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 58 हजार 241 यात्रियों तक पहुंच गई. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने मेला आयोजन के दौरान सभी विभागों द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की. इन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला सोनपुर रेल मंडल के लिए गौरव का विषय है. सभी विभागों ने उत्कृष्ट समन्वय, जिम्मेदारी और सेवा भावना के साथ कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप मेला अवधि पूर्णतः सुरक्षित, सुचारु एवं घटना-मुक्त रही. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंध ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इन्होंने विशेष रूप से वाणिज्य विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों को उनकी टीम भावना एवं पेशेवर दक्षता के लिए बधाई दी. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा आरपीएफ सोनपुर की सब-इंस्पेक्टर स्नेहा कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष मंजू देवी, लिपिक अनिता कुमारी, संजीव कुमार (वाणिज्य लिपिक), टीटीई अरुण कुमार सिंह, एनके सिंह, अशोक कुमार डीसीआई सोनपुर,धनंजय कुमार हाजीपुर, कुणाल कुमार को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जयेगा. इन कर्मियों द्वारा टिकट एवं जुर्माना वसूल कर मंडल के राजस्व में उल्लेखनीय योगदान किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

