महुआ. महुआ में बुधवार को 33 हजार तार मेंटनेंस को लेकर तीन घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. इसकी सूचना विभाग की ओर से सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को दे दी गयी है. बताया गया कि सलहा पावर ग्रिड से महुआ विद्युत सब स्टेशन तक 33 हजार केवी में मेंटनेंस कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ पौधे की छ को लेकर बुधवार की सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विधुत आपूर्ति ठप रहेगी.इसकी जानकारी देते हुए महुआ के कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने उपभोक्ताओं से बुधवार की सुबह 9 बजे से पहले पानी का भंडारण के साथ ही अन्य कार्य कर लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

