लालगंज नगर.
लालगंज थाना क्षेत्र के एक बंद गोदाम से बिजली का मीटर चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने लालगंज थाना को आवेदन देकर जलालपुर गांव निवासी बिक्रम कुमार शर्मा ने बताया कि व्यवसाय के लिए शकुंतला सिनेमा हॉल के समीप किराए पर एक गोदाम लिया था. जिसे लगभग तीन महीने पहले खाली कर दिया था. गोदाम खाली कर देने के बाद बिजली ऑफिस लालगंज में मीटर हटाने के लिए आवेदन भी दिया था. बिजली विभाग द्वारा ग्यारह नवम्बर को हटाने के लिए जब पहुंचा तो बिजली मीटर गोदाम में नहीं था. बिजली विभाग के आदेश पर उपभोक्ता बिक्रम कुमार शर्मा ने लालगंज थाना में मीटर गायब होने की लिखित सूचना देकर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

