लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के पोझिया गांव में झोपड़ीनुमा घर में सो रहे एक वृद्ध को बुधवार की देर रात रुपये छीनने के दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी और इलाज के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कमल साह के रूप में हुई है.
इस संबंध में मृतक के भतीजे मनीष साह ने बताया कि कमल साह अविवाहित थे. झोपड़ीनुमा घर में अकेले ही रहते थे. बुधवार को उन्होंने वृद्धा पेंशन के तहत मिले 3300 रुपये की राशि निकासी की थी, जिसकी भनक गांव के ही मो जलील के बेटे मो शमशाद व मो शेराजुल को लग गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार की रात मो शमशाद और शेराजुल दोनों रुपये चोरी करने घर में घुसे थे. इसी दौरान वृद्ध की आंख खुल गयी. दोनों को घर में घुसा देख वे शोर मचाने लगा. इस दौरान दोनों बदमाशों ने वृद्ध को चाकू से वार कर घायल कर दिया और लोगों को जुटता देख फरार हो गये.अस्पताल में मौत की सूचना पाकर पहुुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
एक आरोपित पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार
घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मो शमशाद और मो शेराजुल को उनके घर से पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना ले जाने लगी. लेकिन, रास्ते में ही मो शेराजुल पुलिस की गाड़ी से कूद कर भाग निकला. भाग रहे आरोपी का पुलिस ने पीछा भी किया, मगर वह फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ सदर टू गोपाल मंडल ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल को बुलाया गया था. हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने दो आरोपितों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. एक आरोपित पुलिस की गाड़ी से कूद कर भाग निकला था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

