लालगंज नगर. लालगंज नगर परिषद वार्ड 12 के बर्बन्ना गांव निवासी एक बच्चे की कुंड पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्चा बरबन्ना गांव निवासी अरविंद कुमार साह का आठ वर्षीय पुत्र शिबू कुमार बताया गया है. बच्चे की डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते कुंड पोखर से लेकर मुहल्ले तक लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. शिबू कुमार शनिवार को मुहल्ले के चार पांच बच्चों के साथ कुंड पोखर में स्नान करने गया था. वहां स्नान करने के क्रम में अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने लगा. साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद बच्चे की खोजबीन की गयी. घंटों मशक्कत के बाद पोखर से उसे निकाला गया. इसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा ने सीओ स्मृति सहनी को घटना से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है